धार ।(शिवकुमार उपवाल)। मध्यप्रदेश में पर्यटन नगरी मांडू के गाड़ी दरवाजा एवं कमानी दरवाजे के समीप मालीपुरा की पहाड़ी पर देर रात जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हालांकि यह वन परी क्षेत्र धामनोद वन रेंज के भारूड़पुरा बीट में आता है। लेकिन मांडू की सुरम्य वादियों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में देर रात को धू धू कर जंगल जलता हुआ देखा गया है। आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग लगने से वन परी क्षेत्र की बहुमूल्य संपदा भी जल गई है वहीं वन्य प्राणी को भी खतरा बना हुआ हैं। इधर मांडू वन विभाग के अधिकारी भुवान सिंह मंडलोई का कहना है कि देर शाम 7:00 बजे वनरक्षक रमेश गावर चौकीदार को भेज कर आग बुझा दी गई थी। जबकि रात 11:00 बजे जंगल में भीषण आग देखी गई है। रात को मांडू से आने जाने वाले लोगों ने जलते हुए वन परी क्षेत्र के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किए हैं। मालीपुरा की पहाड़ी पर गार्ज व्यू बना हुआ है। जहां से मांडू आने वाले पर्यटक यहां की हरियाली वह प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हैं। सेल्फी व वीडियो फोटो लेकर यादों को सहेजते है।


