शिवकुमार उपवाल….✍️
धार । जिले के बाकानेर में नागदा जंक्शन से आ रही बारात की बस सुबह 9:00 बजे बाकानेर मान नदी रपट पर पलट गई बस में बैठी बाराती महिला की हुई मौत मृत्यु व दर्जन भर से ज्यादा बाराती हुए घायल जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार जारी है डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर है डॉक्टर कुलदीप कुमार नाग डॉक्टर वीरेंद्र कुमार धारवे डॉक्टर सिसोदिया डॉक्टर पवैया की टीम घायलों का उपचार कर रही है।बता दे कि बारात उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन से धार जिले के बाकानेर के ग्राम कुवाली,बडदा जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ हादसे में दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी मृत्यु होना बताया जा रहा है। जब की मान नदी पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन फिर भी प्रशाशन का इस और ध्यान न देना बड़ी चिंता का सबब है ।
