नगर परिषद कुक्षी की दुखती रग का कोई इलाज नही….

शिवकुमार उपवाल….✍️

धार । जिले की कूक्षी नगर परिषद की दुखती रग का इलाज नामुमकिन अध्यक्ष भाजपा की रेलम चौहान है तो उपाध्यक्ष सब्बरजिन वाला कांग्रेस के है दोनों का आपसी ताल मेल नही होने से नगर की प्रगति पर मानो जैसे ब्रेक ही लग गया हो बात करे नगर की सुविधाओं की तो सुविधा ही दुविधा बनी हुई है

एक तरफ स्वछ भारत के बड़े बड़े होडिंग लगाए गए थे तो दूसरी तरफ सफाई के लिए नालियां मुह ताक रही है नालियों की तबियत बिगड़ी पड़ी है

नगर परिषद का कोई भी जवाबदार नगर वासियो के स्वास्थ्य की ओर ध्यान नही दे पा रहा है जिस नगर में स्वछता ही न हो वहां मरीज तो होंगे ही

नगर परिषद अध्यक्ष चौहान के ही वार्ड में बस स्टैंड आता है बस स्टैंड से लेकर अंदर वार्ड में कचरे का अंबार लगा हुवा है

वही नालियां एवं नगर की सफाई व्यवस्थाऑक्सीजन पर है कि कहि कोई आकर उनका उपचार करे ताकि ठीक से साफ सफाई हो और गंदे पानी की निकासी हो सके

डिस्पोजल पोलेथिन ओर कागजो से लबालब नालियां अब ऊपर तक पैक हो चुकी है बस स्टैंड के आस पास कचरा ओर कूड़ा इतना फैला हुवा है जैसे जगह इस्तमाल ही नही की जा रही हो केवल दिखावे मात्र की नेतागिरी रह गई है

जिस नगर परिषद का नाम धार जिले में सब से अव्वल नम्बर पर गिना जाता था आज उस नगर की हालत ही खराब हो चुकी है एक दूजे से पार्टियों की द्वेष भावना के चलते नगर की बिगड़ती हालत का जवाबदार आखिर कौन जनता पूछती सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!