पूर्व सरपंच दुदा सिंह जामोद के घर लगी आग ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के प्रयास
शिवकुमार उपवाल…..✍️



धार । जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत डेहरीपूरा में आज भूत पूर्व सरपंच के घर लगभग 2.30 बजे के दरमियान अचानक आग लग गई आग लगने से घर में रखा सामान जलकर खाक हुआ आग ने देखते ही देखते अन्य तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से अन्य तीन घरों के सामान को बहार निकालने में की जा रही मदद मगर आग की आंच से हर कोई परेशान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर (फायर ब्रिगेड) अग्नि शमन वाहन को सूचना दी मगर जब तक आग ने अपना रौद्र रुप दिखाते हुए अन्य घरों को चपेट में लिया तेज धूप और हवा के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही थी पुलिस ने हालात को देखते हुए अन्य घरों से सामान निकलवाना शुरू किया पुलिस ओर ग्रामीणों की मदद से सभी की जान समय रहते बचा ली गई मगर घर नहीं बचा सकेहम अपने चेनल के माध्यम से जनता से अपील निवेदन करते है कि राह चलते बीड़ी सिगरेट का उपयोग ना करे और शादियों में भी फायर फटाखों का भी उपयोग ना करे इसके कारण किसी का घर बर्बाद हो सकता है और किसी की जान भी जा सकती है हम अपनी खुशी के कारण दूसरे का घर ना जलाए