निसरपुर,धार (शिवकुमार उपवाल) । में एक अनोखी परंपरा दशकों से निभाई जा रही जिसे गुड़ तोड़ परंपरा कहा जाता है । जिसमें बीस पच्चीस फिट ऊंचे पोल पर गुड़ और चने बंधी पोटली को बांधा जाता है । जिसे तोड़ने के लिए युवा बार बार प्रयास करते हे लेकिन उसे तोड़ने में असफल रहते है क्यों कि परंपरा को निभाते हुए उन युवाओं को महिलाओं द्वारा पिटा जाता है यह क्रम निरन्तर तब तक चलता रहता है जब तक कि युवा उस गुड़ चने की बांधी पोटली को तोड़ न ले नगर वासियों की गुड़ चना तोड़ की परंपरा निसरपुर में श्रीराम मंदिर प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है इस परंपरा को महिलाओं ने बखूबी निभाते हुए युवाओं की अकाव की सोटी से पिटाई करती रहती और युवक खंभे पर चढ़ने का प्रयास करते रहते हैं। इस दृश्य को देखने के लिए पूरा स्थानीय लोग ही नहीं बल की आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आते है जिसकी वजह से प्रांगण खचाखच भरा जाता है । यह आयोजन यहां प्रत्येक वर्ष इसी तरह गणगौर पर्व पर धार्मिक परंपरा के रूप में मनाया जाता है।
